सदस्य बनें

आवेदन पत्र

सदस्यता फ़ॉर्म

सदस्यता शपथ:

1. मैं स्वेच्छापूर्वक इस सोसाइटी के उन सभी नियमो को स्वीकार करता/ करती हूँ ।

2. मैं उन सभी शक्तियों का यथाशक्ति विरोध करूंगा/ करूंगी जो किसी भी व्यक्ति का गैर कानूनी प्रकार से उत्पीडन कर रहा हैं ।

3. मैं सोसाइटी की सदस्यता ग्रहण करने के उपरान्त सोसाइटी के उपरान्त उद्देश्यों की पूर्ति एवं मानवाधिकारो के संरक्षण हेतु निम्न स्वार्थ कार्य करूंगा/ करूंगी ।

4. मैं अपने कार्य में पारदर्शिता तथा सोसाइटी के लिए उत्तरदायी होने की जिम्मेदारी का पूर्ण निर्वाह करूंगा/ करूंगी ।

5. मैं समाज में अवाछनीय असामाजिक तथा अपराधिक मामलो पर ध्यान दिया करूंगा/ करूंगी । जिसका परिणाम प्रत्येक माह के 20 दिनांक तक मुख्यालय को प्रेषित करूंगा/ करूंगी । तथा यथाशक्ति व्यक्तियों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करते हुए समस्याओ को परिस्थिती अनुसार जिम्मेदार अधिकारियो के साथ लेकर सुलझाने का प्रयास करूंगा/ करूंगी ।

6. मैं सोसाइटी के कार्यो और बैठको में हिस्सा लूँगा/ लुंगी । तथा सोसाइटी द्वारा दिए गये कार्यभार तथा संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु संविधान सम्मत रूप में दिए गये कार्यो को स्वीकार करूंगा/ करूंगी ।

7. मैं सोसाइटी के उद्देश्यों के विपरीत कोई कार्य नही करूंगा/ करूंगी । यदि मैं सोसाइटी के उद्देश्यों की अव्हेलना करते हुए पाया गया या पायी गई । तो मेरी इस सदस्यता को तुरंत समाप्त कर दिया जाये ।